Breaking News

हवाई चप्पल वाले भी करें, हवाई जहाज में यात्रा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शिमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्‍कीम को लॉन्च किया। रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मोदी ने शिमला से दिल्‍ली के बीच चलने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि “मैं चाहता हूं कि हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पूरी दुनिया में हवाई सफर सेक्टर में सबसे ज्यादा स्कोप भारत में है। पहले ये इमेज थी कि ये राजा-महाराजाओं के लिए हैं। हमारी एयरलाइन्स का लोगो भी महाराजा का है। जब अटलजी की सरकार थी- मैंने पूछा था कि क्या ये लोगो नहीं बदल सकते हैं। तब एक कॉमन मैन की इमेज वाला लोगो बनाया गया। हमें इस राजा-महाराजाओं की सोच बदलना है। मैं चाहता हूं कि हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें। आज से शिमला-दिल्ली, हैदराबाद-कड़प्पा और नांदेड-हैदराबाद से जुड़ने का मौका मिलेगा। दिल्ली-शिमला का सफर ज्यादा से ज्यादा एक घंटे में होगा।”
मोदी ने कहा, ” देश में आज कोई एविएशन पॉलिसी नहीं है। एक पॉलिसी बनाएं और सभी कंपनियों को इसमें कसें। मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने इसे बनाने का फैसला किया है। दूसरे विश्व युद्ध में कई हवाई पट्टियां बनीं, लेकिन उनका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ। आजादी के बाद आज सिर्फ 70-75 एयरपोर्ट ही हैं, जो कमर्शियल एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। करीब नए 70 एयरपोर्ट शुरू होंगे। टायर-2 के शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।”
इस स्कीम में विंग एयरक्राफ्ट पर 1 घंटे और 500 किलोमीटर के सफर के लिए मैक्सिमम किराया 2500 रुपए तय किया गया है। इसी रेशो में दूसरे रूट्स का किराया भी तय किया जाएगा। इस रूट पर एलाइंस एयर ने टैक्स समेत किराया 2036 रुपए रखा है।  इस स्कीम में विंग एयरक्राफ्ट पर 1 घंटे और 500 किलोमीटर के सफर के लिए अधिकतम किराया 2500 रुपए तय किया गया है। इसी अनुपात में दूसरे रूट्स का किराया भी तय किया जाएगा।