राष्ट्रपति ने भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को किया सम्मानित
April 29, 2017
नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की बधिर क्रिकेट टीम को उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर टीम के साथ कप्तान रोहित सैनी और बधिर क्रिकेट सोसाइटी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस समारोह के आयोजन का एक मुख्य कारण बधिर टीम का दूसरा टी-20 एशिया कप फॉर डेफ टूर्नामेंट जीतना भी था। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।
बांग्लादेश ने भारत के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में 182 रन बनाकर हासिल कर लिया। बधिर क्रिकेट सोसाइटी के महासचिव सुमित जैन ने कहा, हम क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर बेहद खुश हैं। हमारी टीम अपने खेल के प्रति समर्पित है और ऐसे में हर जीत हमारे समर्पण को प्रोत्साहित करती है। हमारे और पूरी टीम के लिए राष्ट्रपति मुखर्जी से मिलना सम्मान की बात रही। हमने उनसे मिलकर देश के लिए अपने खेल को और भी अच्छा बनाने तथा और भी अधिक ट्रॉफी जीतने की प्रतिबद्धिता जाहिर की है।
भारतीय बधिर टीम के कोच एम.पी. सिंह ने कहा, मैंने हमेशा से क्रिकेट में उच्च कौशल को समर्थन देने पर भरोसा किया है और बधिर टीम को प्रशिक्षित करना और उन्हें ऐसी जीत से देश को गौरवांन्वित करते देखना मेरे लिए सम्मान की बात है। टी-20 एशिया कप फॉर डेफ टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन बांग्लादेश बधिर खेल संघ द्वारा किया गया। इसमें भारत और बांग्लादेश को अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल ने भी हिस्सा लिया।