उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में प्रभावी जाति प्रमाण पत्र के प्रारूप को संशोधित कर पूर्व में प्रभावी जाति प्रमाण पत्र प्रारूप को लागू किये जाने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिलों में जिलाधिकारियों को आयोग द्वारा भेजे गये प्रश्नावली के अनुसार आरक्षण तथा सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु योजनाओं की समीक्षा करने के लिये तथा पिछड़े वर्गों को इसका समुचित लाभ दिलाने के लिये प्रत्येक जनपद में आयोग के सदस्य जायेंगे तथा भौतिक सत्यापन कर सम्पूर्ण रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करेंगे। इन्दिरा भवन स्थित आयोग के सभाकक्ष में आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने बैठक की और पिछड़े वर्ग के हितार्थ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
आयोग की बैठक में अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के अलावा उपाध्यक्ष डा0 दीप सिंह पाल, उपाध्यक्ष रामाधार सिंह लोधी, सदस्य वृजराज सैनी, श्रीमती विद्या यादव, श्रीमती कंचन कनौजिया, श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती सुनीता सिंह, श्री राम प्रसाद सविता, श्री रिछपाल सिंह चैधरी, श्री प्रसिद्धि नारायण सिंह, श्रीमती प्रभा यादव, श्रीमती मंजूरानी मौर्या, श्रीमती सोमवती शंखवार, श्री राजवीर विश्वकर्मा, श्रीमती रचना कोरी, श्री विनोद सविता, श्री जवाहर लाल साहू, लालता प्रसाद बियार आदि उपस्थित थे।