Breaking News

जम्मू कश्मीर में जारी अशांति के बीच राज्यपाल ने, गृहमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर में जारी अशांति के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनके साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। सिंह और वोहरा ने 40 मिनट की बैठक में घाटी के जमीनी हालात की और उसे नियंत्रित करने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में सीमापार से घुसपैठ, अलगाववादी गतिविधियों और सड़कों पर छात्रों के प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों की मुलाकात में सीमा पर मौजूदा हालात की भी बात हुई जहां पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को दो जवानों के सिर काट दिये। राज्यपाल वोहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

 जम्मू कश्मीर में नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के दौरान हिंसा भड़क गयी थी जिसमें राज्य में 200 से अधिक घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गयी।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

 चुनाव आयोग ने 25 मई को अनंतनाग लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को भी रद्द कर दिया है और कहा है कि चुनाव कराने के लिए स्थिति ठीक नहीं है। कुलगाम जिले में सोमवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने एक बैंक के नकदी वाहन से खींचकर सात लोगों की हत्या कर दी जिनमें पांच पुलिसकर्मी थे।

सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश