नई दिल्ली, नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में देशभर के 4,000 से ज्यादा शहरी निकायों को मदद देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टेलीफोन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। देश को खुले में शौच से 100 फीसद मुक्त करने की दिशा में यह कदम उठाया जाएगा।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि चार डिजिट वाली हेल्पलाइन स्वच्छ भारत मिशन के बारे में लोगों को सहायता उपलब्ध कराएगी। हेल्पलाइन प्रत्येक 4,041 शहरी निकायों द्वारा संचालित होगी। हेल्पलाइन नंबर को लेकर दूरसंचार विभाग के साथ काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने में हेल्पलाइन महत्वपूर्ण होगी। इसके जरिये लोग शौचालय निर्माण समेत सभी प्रकार की सहायता पा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार अगले महीने से व्यापक प्रचार अभियान शुरू करने पर भी विचार कर रही है। लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए हम मुख्य रूप से सोशल मीडिया और पारंपरिक जनसंचार माध्यमों का उपयोग करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। 2019 की इसी तारीख तक पूर्ण स्वच्छता हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।