नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए भारत की नई दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा और महिला क्रिकेट हरमनप्रीत कौर को नामित किया है। इस बार बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए किसी भी क्रिकेटर को नामित नहीं किया है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने अर्जुन पुरस्कार के लिए चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत के नाम खेल मंत्रालय के पास भेजे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्टे्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टी-20 सीरीज और महिला एशिया कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
पुजारा ने 48 टेस्ट में 51.32 की औसत से 3798 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 11 शतक और 14 अर्धशतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 206 रन है। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 64 वनडे में 1632 और 68 टी-20 में 1223 रन बनाए हैं।