Breaking News

रामदेव ने पीएम को बताया राष्ट्र ऋषि, मोदी ने कहा इसके बाद बढ़ी मेरी जिम्मेदारियां

केदारनाथ,  बाबा केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंतजलि के आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने हरिद्वार पहुंचे हैं। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने फूलों का गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और फिर उन्हें इंस्टिट्यूट के अंदर ले गए, जहां रामदेव ने उन्हें इसमें होने वाले काम की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

इस दौरान बाबा रामदेव ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र ऋषि के रूप में सम्मानित किया, तो वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह का सम्मान देकर उनकी जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई हैं। बाबा रामदेव ने इसके साथ ही कहा, पीएम ने भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाया।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

मोदी में विश्व का नेतृत्व करने का सामर्थ्य है। जो भी मोदी जी कर रहे हैं उसमें एक आहूति मेरी भी होगी। योगगुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पीएम मोदी का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी एक तस्वीर भेंट की।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी