उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो रिक्त सीटों पर पांच राज्यों के साथ हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर राज्य में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा हो गया है, और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे।
बिलारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद फईम ने बीजेपी के सुरेश सैनी को 7,093 वोटों से हरा दिया है। मोहम्मद फईम को 90,464 वोट हासिल हुए, जबकि सुरेश सैनी को 83,371 वोट मिले। यहां कांग्रेस भले ही तीसरे नंबर पर नज़र आ रही है, लेकिन उसके प्रत्याशी शिशुपाल सिंह को सिर्फ 3,670 वोट हासिल हो पाए।
जंगीपुर विधानसभा सीट से भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी किस्मतिया ने बीजेपी के रमेश को 22,092 मतों से पराजित किया। किस्मतिया को कुल 82,316 वोट मिले, जबकि रमेश को 60,224 मत प्राप्त हुए। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष चौथे नंबर पर खिसक गए, और उन्हें 6,852 वोट हासिल हुए। इस सीट पर तीसरे नंबर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार मौर्य रहे, जिन्हें 8,925 वोट मिले।