Breaking News

चारों शंकराचार्यों की नियुक्ति में, भी हो आरक्षण -लालू प्रसाद यादव

पटना,  राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने चारों पीठों के शंकराचार्यों की नियुक्ति में आरक्षण की मांग की है. उन्होंने  ट्वीट किया,”चारों पीठों के शंकराचार्यों की नियुक्ति में भी आरक्षण होना चाहिए. युगों-युगों से वहां सिर्फ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है. सोचिए?”

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि कि देश भर के चार शंकराचार्य पीठों में तीन पर दलितों-पिछड़ों को शंकराचार्य बनाया जाए. इसलिये चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए. युगों-युगों से वहां सिर्फ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है. सोचिए?

लालू यादव, आरक्षण, बीजेपी

 

लालू यादव इससे पहले भी यह आरोप लगाते आए हैं कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जातिगत आरक्षण को ख़त्म करना चाहता है.लालू प्रसाद यादव ने यह ट्वीट राजगीर में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से कुछ देर पहले किया.