नई दिल्ली/एटा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 2.2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह लखनऊ से करीब 230 किलोमीटर दूर एटा के पास एक बारात पार्टी को ले जा रही ट्रक के नहर में गिर जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रूपये दिये जाने की घोषणा की। मोदी ने कहा, मेरी संवेदनाएं उत्तर प्रदेश के एटा दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।