सुषमा ने भारतीय राजनयिक सम्मेलन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को यहां विभिन्न देशों में भारतीय दूतावासों के राजनयिकों के सालाना सम्मेलन का उद्घाटन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्री ने इस अवसर पर सफल आर्थिक कूटनीति को लेकर एक बुकलेट इंडिया सर्जेज अहेड का भी विमोचन किया। कांफ्रेंस से पहले मीडिया ब्रीफिंग में बागले ने कहा कि सम्मेलन में विदेश नीत से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों व उनके क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।

Related Articles

Back to top button