Breaking News

वोरो देंगें वालेसिंया के कोच पद से इस्तीफा

वालेंसिया (स्पेन), स्लावाडोर वोरो गोंजालेज ने इस बात की पुष्टि की है कि है कि वे इस फुटबाल सत्र के अंत में स्पेनिश फुटबाल क्लब वालेंसिया के मुख्य कोच के अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। मीडिया के मुताबिक, 53 वर्षीय वोरो ने एक संवाददाता सम्मेलन से पहले इसका खुलासा किया। वोरो को पिछले साल 30 दिसंबर में वालेंसिया के केयरटेकर से पदोन्नत कर कोच बनाया गया था।

इटली के सेसारे प्रांडेली के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद वोरो को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वोरो के कोच रहने के दौरान वालेसिंया के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला और क्लब ने 20 मैचों में से आठ में जीत हासिल की और ला लीगा से बाहर होने का खतरा समाप्त किया। हालांकि, अपने पिछले तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वोरो ने कहा, मैं इस फैसले पर ना ही गुस्सा हूं और ना ही निराश। वालेंसिया के कोच पद के लिए अब लास पाल्मास के कोच क्विक्वे सेतिएन को मुख्य दावेदार माना जा रहा है। वह अगले सत्र तक इस पद पर नियुक्त हो सकते हैं।