नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी मां के सुरक्षा कवर पर खबरों को लेकर आज मीडिया की निंदा की। मीडिया की खबरों में कहा गया था कि दिल्ली के एक पॉश इलाके में वाड्रा की मां मौरीन के आवास पर वर्षो से दिल्ली पुलिस के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू
मीडिया के एक तबके ने खबर दी थी कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित वाड्रा के आवास पर पिछले 13 साल से यूपीए 1 के समय से ही दिल्ली पुलिस के छह कर्मी तैनात हैं। वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट पर कहा, सचमुच… अब हम इस हद तक गिर गए हैं कि हम बुजुर्ग लोगों की बेइज्जती कर रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं… कृपया मेरी मां के पीछे मत पड़ो…। उन्होंने कहा, मुझे जो भी सुरक्षा या जो कुछ भी प्रदान किया गया है कृपया उसे हटा दें… ये कोई महत्व नहीं रखता… मैं यह जोखिम उठा लूंगा, लेकिन हमें कुछ शिष्टाचार रखना चाहिए… मैं पत्रकारिता का सबसे खराब दौर देख रहा हूं।
कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह का कद किया छोटा, गोवा और कर्नाटक के बनाये नये प्रभारी