Breaking News

योग-उद्योग के संगम से आ रहे देश के अच्छे दिन, दुनिया के भी ऐसे ही आयेंगे- बाबा रामदेव

अहमदाबाद, योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि भारत के अच्छे दिन योग और उद्योग के संगम से आ रहे हैं और अब दुनिया के अच्छे दिन भी इसी से आयेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के सबसे बडे शहर अहमदाबाद में 21 जून को आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 18 से 21 तक चार दिवसीय योग शिविर लगाने तथा इस दौरान पांच लाख लोगों की शिरकत के साथ नया विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी के सिलसिले में आज यहां अाये बाबा रामदेव ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते थे कि देश के अच्छे दिन कैसे आयेंगे। योग और उद्योग से आध्यात्मिकता तथा आर्थिक प्रगति साथ साथ होने से देश के अच्छे दिन आ रहे हैं। ऐसे ही योग और उद्योग के संगम से दुनिया के भी अच्छे दिन आयेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गाय तो राष्ट्रमाता है ही और इसे संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए गुजरात सरकार ने सराहनीय कार्य किया है और वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रस्तर पर भी इस दिशा में जरूरी कदम उठायेंगे।

बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति और सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार को दूर करने और सदाचार फैलाने का रास्ता योग ही है। जब योग राष्ट्र का स्वभाव बन जायेगाए तब भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण समाप्त हो जाएगा।
बाद में योग गुरू रामदेव ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गुजरात उनके योग की कर्मभूमि है। यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चार दिन का दुनिया का सबसे बडा आयोजन होगा जिसका उद्घाटन श्री रूपाणी करेंगे तथा समापन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।