नई दिल्ली, विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले सात भारतीय मुक्केबाजों को अगस्त-सितंबर में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारी के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें ध्यान ताकत और मजबूती पर होगा। भारतीय मुक्केबाजों ने ताशकंद में एशियाई चैम्पियनशिप में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते और विश्व चैम्पियनशिप के लिए सात स्थानों पर कब्जा जमाया।विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन जर्मनी के हैम्बर्ग में 25 अगस्त से किया जाएगा। शिव थापा और सुमित सांगवान ने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीते जबकि अमित फंगल और विकास कृष्ण ( ने कांस्य पदक हासिल किए।
चार पदक विजेताओं के अलावा कविंदर सिंह बिष्ट (52 किग्रा), मनोज कुमार (69 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी अपने बाक्स आफ मुकाबले जीतकर विश्व प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, राष्ट्रीय शिविर का आयोजन पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होगा लेकिन विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए इन सात मुक्केबाजों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इनकी ताकत और मजबूती में सुधार के लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुजारा जाएगा। उन्होंने कहा, कोच रणनीति तैयार करेंगे जिससे कि सुनिश्चित हो कि वे सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर हों।