लाईव शो के बीच आयी, टीवी चैनल बंद होने की खबर, रोने लगी एंकर

एक टीवी चैनल पर लाईव शो चल रहा था। महिला एंकर अपने शो पर न्यूज पढ़ रही थी कि तभी चैनल के बंद होने की खबर आई और एंकर रो पड़ी और उसके आंसू बहने लगे।

इजरायल सरकार ने इजरायल के टीवी चैनल वन, को बंद करने का फैसला किया था।  इस खबर की सूचना महिला न्यूज एंकर को उस वक्त दी गई थी जब वह शो के दौरान न्यूज पढ़ रही थी।  एंकर चैनल बंद होने की खबर से बहुत दुखी हो गयी। वह बोलती है, ‘इसी बीच एक ब्रैकिंग न्यूज आ रही है संसद में कहा गया है कि आज से हमारा चैनल बंद हो रहा है और यह हमारा आखिरी प्रोग्राम होगा’। रोती हुई आवाज में वह आगे बोलती है, ‘चैनल में काम करने वाले लोगों की नौकरी चली जाएगी। मुझे उम्मीद है कि वह सब नई नौकरी ढूंढ लेंगे और पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग का मजबूत होना जारी रहेगा।

सूत्रों के अनुसार,इजरायल के प्रधानमंत्री ने राजनीतिक लड़ाई के चलते इस चैनल को बंद करने का फैसला लिया है।  न्यूज एंकर का न्यूज पढ़ते हुए ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 55 सैकेंड के इस वीडियो क्लिप को चैनल वन ने 9 मई को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। तभी से यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button