हैदराबाद, तेलंगाना सरकार ने बुरे हालात से जूझ रहे पूर्व ओलम्पिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रति माह आर्थिक सहायता देने की अपनी नीति को फिर से लागू किया है। इन खिलाड़ियों में पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ी मोहम्मद जुल्फकरुद्दीन, आई.एस.एच.एच. हामीद और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बीर बहादुर के नाम शामिल हैं।
तेलंगाना सरकार इन सभी पूर्व धुरंधरों को 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इनके अलावा पूर्व हॉकी खिलाड़ी के. सत्यनारायण, अजुर्न अवार्ड विजेता डेनिस स्वामी , अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जी. वासुदेव यादव और राष्ट्रीय खिलाड़ी ए. सी. मारेशान को भी प्रति माह दस हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
पूर्व राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी चंद्र प्रकाश बिरादर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेनिकोइट खिलाड़ी सामीरा बेगम को 7,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के.टी रामा राव के कहने पर दोबारा यह योजना शुरू की है। यह योजना जनवरी 2015 में लागू हुई थी और एक साल तक चली। इसे अब दोबारा लागू किया है। यह अप्रैल 2017 से फिर से अस्तित्व में होगी।