Breaking News

साइबर अटैक के डर से, देशभर में बंद रहे, कई एटीएम

साइबर वायरस के अटैक के खतरे के चलते, देशभर में सोमवार को कई एटीएम बंद कर दिए गए. हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम बंद करने की खबर से इनकार किया.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि एटीएम बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है, सिर्फ एडवाइजरी जारी की गई है.

दुनिया के 100 से अधिक देशों में जबरन वसूली के लिए बड़ी संख्या में साइबर हमलों के मामले सामने आए हैं. रैंसमवेयर एक ऐसा मालवेयर होता है जो कंप्यूटर सिस्टम के फाइल को लॉक कर देती है और एक निश्चित राशि के भुगतान के बगैर अनलॉक नहीं होती है.

देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को वनाक्राई रैंसमवेयर की हानिकारक गतिविधियों को लेकर पहले ही आगाह किया हुआ है.यह रैंसमवेयर सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित करती है और दूसरे जगह से फाइल को लॉक कर देती है.एहतियातन तौर पर कई एटीएम बंद किए गए हैं. इस साइबर हमले से 150 से अधिक देशों में 2,00,000 इकाईयां प्रभावित हुई हैं.