Breaking News

नकद या कर चोरी वाली राशि में लेनदेन करना अब सुरक्षित नहीं – अरूण जेटली

नयी दिल्ली , वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  द्वारा किये गये उपायों के मद्देनजर अब नकदी या कर चोरी वाली राशि में लेनदेन करना सुरक्षित नहीं रह गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

श्री जेटली ने सीबीडीटी के स्वच्छ धन अभियान के तहत नये पोर्टल का यहां शुभारंभ करने के दौरान कहा कि यह पोर्टल ईमानदार और कर अनुपालना वाले करदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। इसके साथ ही जो लोग कर चोरी करते हैं या वास्तविक आय पर कर नहीं देते हैं उन्हें कर चुकाने के लिए भी यह पोर्टल प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगा।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 18 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गयी थी जिनके द्वारा जमा करायी गयी राशि उनके कर प्रोफाइल से मेल नहीं खाती थी। इन लोगोें को ऑनलाइन या एसएमएस के जरिये नोटिस भेजे जाने के बाद व्यक्तिगत आयकर रिटर्न में बढोतरी हुयी है और 91 लाख अतिरिक्त रिटर्न दाखिल हुये हैं।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सीडीबीटी ने जो उपाय किये हैं उससे नकदी में लेनदेन सुरक्षित नहीं रह गया है और कर चोरी करने वाले बच नहीं सकते। इस तरह की गतिविधियों में लगे लोग सुरक्षित नहीं है।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त