सपा सरकार ने सड़कों का जाल बिछाने के साथ 450 पुल बनवाये: शिवपाल सिंह यादव

shivpalलखनऊ,  उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग शिवपाल यादव ने मुरादाबाद में कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित में कार्य किये हैं और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया बल्कि समाज के लिये काम किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 450 पुल बनाये गये हैं और सर्वाधिक सडकों का जाल सरकार ने बनाया है। बुन्देलखण्ड में 13 दिन में 100 तालाब बनवा दिये और नहरों में 20 घण्टे और गांवों में 14 घण्टे बिजली भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ध्यान रखे कि कहीं पर तटबंध न टूटने पावें। भरपूर पानी फसलों के लिये सिंचाई हेतु दिया जाएगा क्योंकि रिजर्व में पानी उपलब्ध है। पहाडों पर बारिश होने से पानी में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में कोई ढिलाई होने पर कार्यकर्ता सरकार में संज्ञान में लाए तो कडी कार्यवाही की जाएगी और विकास को आगे बढाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button