पुणे, इंडियन सुपर लीग के राजेश वाधवा ग्रुप एवं बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन के मालिकाना हक वाले फुटबाल क्लब पुणे सिटी ने मिजोरम के चानमारी फुटबाल क्लब के साथ करार किया है। फ्रेंचाइजी ने एक बयान के जरिए इस बात की जानकारी दी। चानमारी क्लब की स्थापना 2011 में हुई थी।
आइजोल स्थित यह क्लब मिजोरम प्रीमियर लीग में खेलता है। इस करार के तहत दोनों क्लब अपनी शीर्ष टीमें, अकादमी, युवा खिलाड़ियों के विकास कार्यक्रम और प्रशिक्षण पर ध्यान देंगे। इस साझेदारी का अहम लक्ष्य चानमारी क्लब के खिलाड़ियों को पुणे सिटी के साथ खेलने का मौका देना है। पुणे सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, हमारे तीन साल के छोटे से सफर में मैं इसे ऐतिहासिक कदम के रूप में देखता हूं।
हम हर स्तर पर फुटबाल में युवा खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। चानमारी क्लब के बोर्ड सचिव एंड्र लालकिमा ने कहा, हम पिछले छह साल से मिजोरम में फुटबाल और खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। इस साझेदारी को हम इसी दिशा में एक नए कदम के तौर पर देखते हैं। इससे चानमारी और मिजोरम के युवा खिलाड़ियों को फायदा होगा।