मुंबई, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्मकार शेखर कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह भारत के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। अनुपम ने यह भी कहा कि वह मार्शल आर्ट के दिग्गज व दिवंगत अभिनेता ब्रूस ली पर बनने वाली आधिकारिक बायोपिक फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हैं। अनुपम ने ट्वीट किया, हमारे देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक शेखर कपूर एक जीवनी का निर्देशन कर रहे हैं और मैं इसमें काम करने के लिए उत्सुक हूं..जय हो।
ऑस्कर विजेता फिल्म एलिजोबथका निर्देशन करने वाले शेखर कपूर फिल्म लिटिल ड्रैगन का निर्देशन करने के लिए तैयार है, जो ब्रूस ली के जीवन पर आधारित है। वेबसाइट वैराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, लिटिल ड्रैगन 1950 के दशक की सामजिक और राजनीतिक परिस्थितियों का समकालीन चित्रण है, जिसने ब्रूस ली को मशहूर मार्शल कलाकार और आधुनिक समय का एक महत्वपूर्ण दार्शनिक बनाया। ब्रूस ली पर बनने वाली इस फिल्म का निर्माण ब्रूस ली एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा, इसका संचालन दिवंगत अभिनेता की बेटी शैनन ली लॉस एंजेलिस स्थित कंवर्जेस एंटरटेनमेंट के साथ करती हैं।