Breaking News

एयरटेल होम ब्रॉडबैंड यूजर्स को देगी 100 फीसदी अतिरिक्त डेटा

नई दिल्ली,  भारती एयरटेल ने  होम ब्रॉडबैंट यूजर्स के लिए नए प्लान की घोषणा की, जिसके तहत उन्हें अपने उसी मासिक किराए में 100 फीसदी अतिरिक्त हाईस्पीड डेटा मिलेगा। भारती एयरटेल  हेमंत कुमार गुरुस्वामी ने कहा, हमारी नई योजना का लक्ष्य भारत को डिजिटल सुपर हाइवे पर ले जाना है और यह हमारे वी-फाइबर सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड का पूरक है।

कंपनी ने बयान में कहा, देश में हाईस्पीड डेटा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और इस मांग को पूरा करने तथा मल्टीडिवाइस वातावरण में बाधारहित हाईस्पीड डेटा अनुभव प्रदान करने के लिए एयरटेल ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ्नवी-फाइबर नेटवर्क तैयार किया है, जो घरों में लगातार 100 एमबीपीएस का स्पीड देती है।

एयरटेल के बॉडबैंड प्लान में किया गया बदलाव वी-फाइबर को ध्यान में रखकर किया गया है। दिल्ली में 899 रुपये के प्लान में अब 30 जीबी की बजाए 60 जीबी मिलेगी। 1,099 रुपये के प्लान में अब 90 जीबी डेटा, 1,299 रुपये के प्लान में 125 जीबी डेटा, 1,499 रुपये के प्लान में 160 जीबी डेटा मिलेगा।