Breaking News

रेल की तर्ज पर अब रोडवेज बसों में बुक होंगी सीटें

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  अब रेलवे की तर्ज पर बसों में बीच के स्टॉपेज से सीटें बुक करेगा। इस सुविधा से यात्री लंबी दूरी की बसों में बीच के बस स्टापेज तक सफर कर सकेंगे।

जस्टिस कर्णन ने, सुप्रीम कोर्ट से, सजा पर रोक लगाने की मांग की

रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अब रेलवे की तर्ज पर रोडवेज की बसों में बीच के स्टापेज से सीटें बुक की जाएंगी। इस सुविधा से यात्री लंबी दूरी की बसों में बीच के बस स्टॉपेज तक सफर कर सकेंगे।

मीडिया, अदालतों और न्यायाधिकरणों को, जस्टिस कर्णन के लिये, सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश

उन्होंने बताया कि इसका सीधा फायदा उन यात्रियों को होगा जो लम्बी दूरी के सफर में किसी अन्य स्टॉपेज से बस में चढ़ते हैं। गौरतलब है कि अभी तक रोडवेज की बसों में बीच के स्टॉपेज से सीटें बुक नहीं होती थी लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम रेलवे की तर्ज पर सीटें बुक करेगा।

जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले, दलित जज को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा जेल