Breaking News

केन्द्रीय विद्यालयों में अब टैबलेट से करेंगे पढ़ाई

नई दिल्ली, केन्द्रीय विद्यालयों  के 2,000 से अधिक छात्र विज्ञान और गणित विषयों की पढ़ाई के लिए टैबलेट का उपयोग करना शुरू करेंगे। न केवल पढ़ने के लिए बल्कि इस योजना में ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन मूल्यांकन की भी योजना इसमें शामिल है। इस पायलट प्रोजेक्ट पर अंतिम प्रस्ताव केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कुछ दिनों में प्रस्तुत किए जाने की संभावना है और यह परियोजना जुलाई-अगस्त से शुरू होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ई-पाठशाला के माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के अलावा, शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की डिजिटल पाठ्य पुस्तकें और संसाधन सामग्री प्रदान की जायेगी। छात्र पढ़ाई के साथ-साथ एनीमेशन, वीडियो, आदि के माध्यम से अपने सीखने के अनुभव को बढ़ाएंगे। इस नई व्यवस्था को कक्षा नौ से 11 के छात्रों के साथ शुरू किये जाने की बात कही जा रही है लेकिन इसका आखिरी निर्णय मंत्रालय को प्रस्ताव विवरण प्रस्तुत किए जाने के बाद लिया जाएगा।