अखिलेश यादव ने क्यों कहा-सपा सरकार आई तो, हम चांद पर लोहिया आवास देंगे ?

लखनऊ,  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखा।

गृहमंत्री के मित्र, फिरोजाबाद के उद्योगपति संजय मित्तल का अपहरण, पांच घंटे बाद छोड़ा

 योगीराज मे माफिया बेलगाम, जेल से डाक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी

 उन्होंने भाजपा की सरकार पर करारे हमले किए और तंज कसते हुये सवाल किया कि हम चांद पर लोहिया आवास क्यों नहीं दे सकते।

आखिर, सपा अध्यक्ष पद न छोड़ने का, अखिलेश यादव ने खोला राज ?

  जानिये, प्रधानमंत्री से इच्छा मृत्यु मांग रहीं, मां-बेटी ने अखिलेश यादव की क्यों तारीफ की?

 अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा लोगों को बहकाने पर तंज कसते हुये  कहा कि हमने एक व्य‌क्ति से कहा कि अगर फिर से सपा सरकार आई तो हम चांद पर लोहिया आवास देंगे। उसने कहा, ऐसा कैसे होगा? मैंने जवाब दिया कि जब भाजपा के लोग अकाउंट में 15 लाख रुपये दे सकते हैं तो हम चांद पर लोहिया आवास क्यों नहीं दे सकते।

एक बार फिर आईएएस अफसरों के बम्पर तबादले, 11 जिलों के डीएम बदले

यूपी मे आईपीएस अफसरों के बम्पर तबादले, देखिये पूरी सूची

 अखिलेश ने अपने भाषण में सरकार से सवाल किया कि हमने लखनऊ मेट्रो बनवाई। अब तक इसमें क्या किया गया है‌, अब तक मेट्रो क्यों नहीं चली। इस पर नेता सदन जवाब दीजिए। अखिलेश ने कहा कि न जाने हम पर कानून-व्यवस्‍था को लेकर क्यों सवाल उठाए जाते हैं। जबकि इस मोर्चे पर ये सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। मथुरा, वाराणसी व बुलंदशहर की घटना ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Related Articles

Back to top button