बेनक्यू ने नया अल्ट्रा-शार्ट थ्रो प्रोजेक्टर लांच किया

नई दिल्ली, ताईपेई की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी बेनक्यू ने गुरुवार को नया अल्ट्रा-शार्ट थ्रो प्रोजेक्टर 3,00,000 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया। डब्ल्यू1600यूएसटी प्रोजेक्टर 1080पी फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ 100 इंच एंबियेंट लाइट रिफ्लेक्सन स्क्रीन क्षमता से लैस है।

बेनक्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने एक बयान में कहा, डब्ल्यू1600यूएसटी उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो अपने घर में शानदार सिनेमा का अनुभव लेना चाहते हैं। इस प्रोजेक्टर में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई पोर्ट, एवी इनपुट और एएचएल कैपिबिलिटी दी गई।

Related Articles

Back to top button