नई दिल्ली, रिजर्व बैंक के बड़े कार्यालयों में सेना की 15 टीमें गुरुवार तक तैनात की जाएंगी। इससे सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के साथ केंद्रीय बैंक को चलन से हटाये गये नोटों के निपटान के काम में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
सेना सू़त्रों ने बताया कि दो टीम पहले से आरबीआई के साथ काम कर रही हैं और अतिरिक्त बल की तैनाती से बैंक को चलन से हटाये गये नोटों के निपटान में मदद मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक कुल 15 टीमें 25 मई तक रिजर्व बैंक के बड़े कार्यालयों में तैनात की जाएंगी। उसने कहा कि सैन्यकर्मी मूल रूप से सुरक्षा के लिये जिम्मेदार होंगे ताकि पुराने नोटों का निपटान तेजी से किया जा सके।