Breaking News

यूपी में कई आईएएस अफसरों के घरों पर इनकम टैक्स ने मारे छापे

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट राज्य के सीनियर आईएएस अधिकारियों सहित 4 अफसरों के 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में 15 जगहों पर तीन आईएएस सहित चार अफसरों के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है.

इनमें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ विमल कुमार शर्मा, उनकी पत्नी और मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा, स्वास्थ्य निदेशक हृदयशंकर तिवारी और उत्तर प्रदेश जेल विभाग में विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.

इनकम टैक्स विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के तीन मामलों में छापे चल रहे हैं. इनमें बागपत के पूर्व डीएम हृदय शंकर तिवारी जो इस समय निदेशक स्वास्थ्य हैं. उनसे जुड़े आठ वारंट पर कार्रवाई करते हुए मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

इनके अलावा आईएएस विमल कुमार शर्मा जो इस समय ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ हैं और उनकी पत्नी ममता शर्मा मेरठ में आरटीओ के खिलाफ भी 8 वारंट पर कार्रवाई करते हुए तीन शहरों मेरठ, नोएडा और मैनपुरी में छापेमारी जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश जेल विभाग में विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह के लखनऊ और नोएडा के छह ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.