लखनऊ, बसपा मुखिया मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली और बिहार में हारने के बाद असम में मिली जीत से भाजपा बहुत खुश लगती है . उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि वह वहीं जीत रही है, जहां उसका सीधा मुकाबला कांग्रेस से है।मोदी सरकार पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दो वर्ष पूरे होने के उपलब्ध में सरकारी खर्च पर समारोह करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि असम में मिली जीत से कथित संजीवनी पाकर हषिर्त दिख रही भाजपा को यह पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरण अलग हैं।
मायावती ने भाजपा पर वोट पाने के लिए दलितों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए वाराणसी में हाल ही में दलितों के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भोजन करने का जिक्र किया और कहा कि वह नाटकबाजी करके वोट पाना चाहती है , मगर ऐसा होने वाला नहीं है। बसपा मुखिया ने नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘हवाई बयानबाजी और जुमलेबाजी’ करने वाले लोगों की सरकार करार देते हुए कहा कि राजग सरकार तथा इससे पहले सत्ता में रही कांग्रेसनीत यूपीए सरकार में कोई फर्क नहीं है। दोनों एक ही खोटे सिक्के के दो पहलू हैं।
मायावती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार अच्छे दिन लाने के वादे पर पूरी तरह फेल हो गयी है और अधिकांश मामलों में इसके दो वर्ष का कार्यकाल वादाखिलाफी का ही रहा है। दलित मतदाताओं में अपनी पैठ बढ़ाने में लगी भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर मोदी सरकार के समारोहों को दिखावा बताते हुए कहा कि भाजपा दो तीन स्थानों पर स्मारक बनवाकर वोट पाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के मामले में मोदी सरकार केवल बडी-बडी बातें कर रही है, जिसकी भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने ‘अंधो में काना राजा’ कहकर सरकार की पोल खेल दी है। मायावती ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पर भी हमला किया और कहा कि वे मुख्यमंत्री की तरह जिले-जिले का दौरा कर रहे हैं और अब पूरी तरह से भाजपा के प्रचार में जुट गये लगते है।उन्होंने कहा कि बजरंग दल के हथियार प्रशिक्षण कार्यक्रम को उचित बताकर राज्यपाल ने यह साबित कर दिया है कि उनका व्यवहार राजनीति से प्रेरित है।
बसपा मुखिया मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इन्हें हर मोर्चे पर विफल करार दिया और वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को सबसे आगे बताते हुए कहा कि सपा और भाजपा तो दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लडेंगे।