Breaking News

सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, नोएडा की रक्षा गोपाल टॉपर

नई दिल्ली,  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा के एमिटी स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने टॉप लिया है। चंडीगढ़ की भूमि सावंत डे दूसरे स्थान पर रही हैं। सीबीएसई के मुताबिक, नोएडा के एमिटी इटंरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं, चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल की छात्रा भूमि सावंत डे ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई की कक्षा 12वीं की नौ मार्च से 29 अप्रैल तक हुई परीक्षा में 6,38,865 छात्रों और 4,60,026 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

चंडीगढ़ के भवन विद्यालय के आदित्य जैन और मन्नत लूथरा समान 99.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस बार उत्तीर्ण होने का प्रतिशत घटकर 82 फीसदी हो गया है, जबकि पिछले साल यह 83.05 फीसदी था। केंद्रीय मानव एवं संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए टॉपर्स से फोन पर बात की।

जावड़ेकर ने छात्रों को वीडियो संदेश में बताया, मैं अच्छे अंक अर्जित करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं। सफलता आपको ताकत और आत्मविश्वास देती है। सभी बोर्ड के छात्रों को भी बधाई। जावड़ेकर ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले छात्रों को भी ढांढस देते हुए कहा कि जब तक हम प्रयास जारी रखे हुए हैं, तब तक हार अंतिम नहीं है। उन्होंने कहा, आप और कोशिश करो तो आपको सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा, मैंने शीर्ष चार टॉपर्स रक्षा गोपाल, भूमि सावंत डे, मन्नत लूथरा और आदित्य जैन से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि टॉपर्स कला, विज्ञान और कॉमर्स विधाओं से हैं। एक टॉपर अर्थशास्त्री बनना चाहता है तो एक आईएएस अधिकारी, जबकि दो अन्य इंजीनियरिंग और रानजीतिक विज्ञान में हाथ आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत, लगन, परिजनों और शिक्षकों को जाता है।