चैम्पियंस लीग के फाइनल में जाना सपने के सच होने जैसा- रनवीर

मुंबई,  चोट से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह अगले सप्ताह कार्डिफ में होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट यूईएफए चैम्पियंस लीग का फाइनल देखने के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने इसे सपने के सच होने जैसा बताया है। रनवीर इस समय चोट से परेशान हैं जो उन्हें फिल्म-पद्मावती की शूटिंग के दौरान लगी थी।

रनवीर ने एक बयान जारी कर कहा है, मैं बचपन से चैम्पियंस लीग देख रहा हूं। इस साल कार्डिफ में होने वाले फाइनल के लिए जाना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ क्लबों को खिताबी जंग करते हुए देखना शानदार होगा।

चैम्पियंस लीग का फाइनल इटली के क्लब जुवेंतस और स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के बीच तीन जून को होना है। उन्होंने कहा, मैं इस अनुभव को दूसरों के साथ बाटूंगा। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इंडियन प्रीमियर लीग के शो एकस्ट्रा इनिंग्स में भी रनवीर ने फुटबाल के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था।

Related Articles

Back to top button