किसान कर्ज माफी का वादा करने वाली योगी सरकार, अभी गाइडलाइन तक नहीं बना पाई-समाजवादी पार्टी
May 29, 2017
फतेहपुर, समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुये , उस पर किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा है कि प्रदेश में केंद्र शासित सरकार है। जिसका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री कार्यालय के हाथ में होने से योगी सरकार दिशा विहीन हो गई है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने सरकार बनते ही , किसानो के शबी कर्ज माफ कर देने की बात कही थी। लेकिन आज जमीनी हकीकत ये है कि किसानों का कर्ज माफ करना तो दूर ,योगी सरकार अभी तक कर्ज माफी की गाइडलाइन तक नहीं बना पाई है।
उन्होने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने चुनाव के दौरान, लोगों का वोट हथियाने के लिये फर्जी फार्म भरवाए । लोगों को बरगलाया गया कि अगर बीजेपी सरकार आयी तो इन फार्मों पर दो-दो लाख रुपये का लाभ मिलेगा। सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर चुनाव जीता है।
राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि जमीनी हकीकत ये है कि बालू की कीमत अधिक होने से लोग शौचालय तक नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बुंदेलखंड गंभीर संकट से जूझ रहा है, भूख से लोग मर रहे हैं, तभी तो स्वयंसेवी संगठनों को रोटी बैंक बनाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि पानी के लिए झगड़े हो रहे हैं।