मोनाको, अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने रूस के 28 खिलाड़ियों की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने तटस्थ रूप से खेलने देने की मांग की थी। रिपोर्ट के अनुसार, आईएएएफ ने तीन एथलीट की अपील को स्वीकार कर लिया है। आईएएएफ के डोपिंग रिव्यू बोर्ड ने 400 मीटर की धाविका सेनिया अक्स्योनोवा, भाला फेंक एथलीट वेरा रेबरिक और 400 मीटर की बाधा दौड़ धाविका वेरा रुडाकोवा की अपील को स्वीकार कर लिया है।
इसके अलावा, आईएएएफ को अभी 27 अन्य मामलों की समीक्षा करनी है। राज्य प्रायोजित डोपिंग के आरोपों के बाद रूसी एथलेटिक्स संघ को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोक दिया गया है। इस मामले पर आईएएएफ के अध्यक्ष लोर्ड कोए ने कहा, इस बड़े कार्य के महत्व को कम नहीं आंका जाना चाहिए। जब निर्दोष एथलीटों की सुरक्षा का सवाल हो, तो फिर कोई बाधा या समय सीमा नहीं देखी जाती।