दुबई, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एकदिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के 22 वर्षीय खिलाड़ी कगीसो रबाडा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, रबाडा ने अपने ही हमवतन खिलाड़ी इमरान ताहिर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के दम पर रबाडा ने यह उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने इस सीरीज में कुल सात विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ने सीरीज के तीसरे मैच में सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। रबाडा ने 10 जुलाई, 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच से एकदिवसीय प्रारूप में पदार्पण किया था। अपने अब तक के करियर में खेले गए 37 मैचों में उन्होंने 64 विकेट लिए हैं। इस सूची में आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क तीसरे और वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन चौथे स्थान पर हैं।