नई दिल्ली, चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत न केवल इंग्लैंड में हुई है, बल्कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भी हो गई है। फेसबुक ने कस्टम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम्स लांच किए हैं, जिसके जरिए क्रिकेट प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन कर सकते हैं।
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि लोग फेसबुक पर इन फ्रेमों का इस्तेमाल कर अपने अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर या वीडियो साझा कर अपनी टीम का समर्थन कर सकते हैं। फेसबुक ने यह पहली बार नहीं किया है। इससे पहले, मातृ दिवस, इंडियन प्रीमियर लीग और अन्य अवसरों पर भी फेसबुक ने फ्रेंम लांच किए थे।