Breaking News

हैकिंग चुनौती : चुनाव आयोग ने उप्र, पंजाब, उत्तराखंड से 14 ईवीएम मंगाईं

नई दिल्ली, चुनाव आयोग  ने  ईवीएम चुनौती के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के स्ट्रांग रूम से 14 इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन  मंगाई हैं जिनका उपयोग हालिया विधानसभा चुनाव में किया गया था। इस हैकिंग चुनौती में राकांपा तथा माकपा भाग लेगी। दोनों दलों ने चुनौती के दौरान हैकिंग के लिए ईवीएम के बारे में अपनी प्राथमिकता नहीं बतायी है। ऐसे में आयोग ने 14 मशीनें दिल्ली मंगाई हैं।

ये मशीनें गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर , पटियाला और बठिंडा  तथा देहरादून  से मंगाई गयी हैं। आयोग के सूत्रों ने कहा कि हर प्रतिभागी पार्टी अधिकतम चार ईवीएम का उपयोग कर सकती है लेकिन अतिरिक्त मशीनें बैक अप के तौर पर रखी गयी हैं। चुनौती सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर दो बजे समाप्त होगी। दोनों दलों के लिए दो अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं।