नई दिल्ली, फिल्म सिटीलाइट्स के अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनके भीतर हमेशा एक डांसर मौजूद रहा है, लेकिन अभिनय स्कूल जाने के बाद उन्हें अभिनय से प्यार हो गया। अभिनेता ने कहा कि मौका मिलने पर वह नृत्य पर आधारित फिल्म में काम करना पसंद करेंगे। राजकुमार ने कहा, मेरे अंदर डांसर मौजूद है।
यह हमेशा रहा है, लेकिन एफटीआईआई जाने के बाद मैं बस अभिनय के प्यार में पड़ गया। बचपन से ही मैं हर प्रतियोगिता और कार्यक्रम में लोगों के सामने डांस करता रहा हूं, लेकिन जब से मैंने अभिनय करना शुरू किया। मेरे अंदर का अभिनेता डांसर पर हावी हो गया, लेकिन अगर कोई नृत्य पर आधारित फिल्म करने का प्रस्ताव मुझे देता है तो मैं इसे करना पसंद करूंगा। अभिनेता अपनी फिल्म बहन होगी तेरी के प्रचार के सिलसिले में जूम चौनल के शो यार मेरा सुपर स्टार के दूसरे सीजन में शामिल हुए।
इस फिल्म में श्रुति हासन और गौतम गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो बचपन से अपनी दोस्त व पड़ोसी लड़की से प्यार करता है, लेकिन वह उसे एक पड़ोसी या भाई से ज्यादा नहीं मानती। शाहिद, सिटीलाइट्स, और ट्रैप्ड जैसी फिल्मों में संवेदनशील व गंभीर भूमिकाएं निभाने वाले राजकुमार पहली बार किसी कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म नौ जून को रिलीज हो रही है।