शिवपाल सिंह ने पारिवारिक झगड़े को बताया, महाभारत की लड़ाई
June 6, 2017
आगरा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पारिवारिक लड़ाई को महाभारत की लड़ाई बताया है. उन्होने कहा कि इस लड़ाई मे वह सत्य और न्याय के साथ हैं। मथुरा से आगरा लौटते समय उनका जगह-जगह भव्य स्वागत् किया गया.
शिवपाल सिंह ने कहा कि महाभारत भी एक ही परिवार के लोगों के बीच हुआ था. कौरव और पांडवों के बीच लड़ाई सत्य और न्याय की थी. पांडव सत्य के साथ थे, मै भी सत्य और न्याय के साथ हूं. इसीलिये मुझे विश्वास है कि जीत हमारी होगी. उन्होने कहा कि भगवान श्रीक़ृष्ण ने पांडवों का ही साथ दिया था.
शिवपाल सिंह के कट्टर समर्थक अशोक यादव ने बताया कि आगरा के असराना मे भागवत् का आयोजन किया गया था. भारी संख्या मे, समर्थक अपने नेता के पहुंचने से पहले वहां जुटे थे.शिवपाल सिंह यादव के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत् किया गया. लोगो मे 6 जुलाई को किये जा रहे सेक्युलर मोर्चे के एेलान को लेकर काफी उत्सुकता रही.