कुआला लांपुर, फेडरेशन कप चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का सामना एएफसी कप इंटर जोन सेमीफाइनल्स-2017 में उत्तर कोरियाई क्लब अप्रैल-25 स्पोर्ट्स क्लब से होगा। एएफसी क्लब प्रतियोगिताओं के लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसके तहत, बेंगलुरू एफसी 23 अगस्त को कांतिरावा स्टेडियम में उत्तर कोरियाई क्लब से भिड़ेगा।
इसके बाद दूसरे चरण का मैच दोनों क्लबों के बीच 13 सितम्बर को प्योंगयांग के मे डे स्टेडियम में खेला जाएगा। ईस्ट जोन ग्रुप में जीतने के बाद अप्रैल-25 स्पोर्ट्स क्लब ने इंटर जोनल प्लेऑफ में प्रवेश किया है। इसमें उसके साथी क्लब नॉर्थ-कोरियंस किगवांचा एसी और मंगोलियाई क्लब एर्चिम एससी भी शामिल है। उत्तर कोरियाई सेना द्वारा संचालित अप्रैल-25 स्पोर्ट्स क्लब 25 साल में पहली बार इस स्तर तक पहुंचा है।
उसने तीन टीमों के ग्रुप में अब तक खेले गए चार मैचों में 14 गोल दागे हैं। बेंगलुरू एफसी के कोच एल्बर्ट रोका ने कहा, अप्रैल-25 स्पोर्ट्स क्लब के बारे में हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है, इसलिए इस क्लब के खिलाफ खेलना एक अलग तरह की चुनौती होगी। हमारे पास इस मैच की तैयारी के लिए दो माह का समय है और हम यही करेंगे।