इलाहाबाद, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन इलाहाबाद में एक विशाल रैली मे मोदी ने मायावती और मुलायम पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर सपा और बसपा पर निशाने साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम और मायावती की जुगलबंदी है। उन्होंने कहा कि एक बड़ा मजेदार कॉन्ट्रैक्ट है। यूपी में पांच-पांच साल की लूट की ठेकेदारी होती है। मायावती और मुलायम सिंह यादव एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं लेकिन सत्ता में आने पर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते। दोनों में जुगलबंदी है।पांच साल हो गए कुछ किया। अभी मायावती मुलायम पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाती हैं। अगले पांच साल अगर मायावती को मिल गए तो वे मुलायम के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगी। उनकी जुगलबंदी है। पांच साल हमारी और तुम्हारी बारी। यूपी में पांच-पांच साल लूट करने की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, तब तक भला नहीं होगा।
मोदी बोले, ”मुझे यूपी का सांसद बनाया, मुझे इसका एहसान चुकता करना है।”इतने बड़े प्रदेश को हम बर्बाद होते नहीं देख सकते। एक बार उत्तर प्रदेश आगे बढ़ गया तो दुनिया में हिंदुस्तान को नंबर एक होने से कोई नहीं रोक सकता। जो काम 50 साल में नहीं हो सका उसे मैं पांच साल में करने की कोशिश कर रहा हूं। यूपी में एक बार भाजपा को मौका दें। समाजवादी पार्टी से सिर्फ बीजेपी लड़ सकती है। बीजेपी सरकार में गुंडागर्दी नहीं होती। जिस तरह बीजेपी की केंद्र सरकार ने भारत में विकास शुरू किया है, उसी तरह यूपी में बीजेपी की सरकार में विकास होगा।”