Breaking News

राजकुमार राव के अभिनय के कायल हुये अश्विनी अय्यर

मुंबई, नील बटे सन्नाटा के निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे जीवन के हर छोटी चीज का अनुभव है, और इन अनुभवों के द्वारा वह सिनेमा को जीवंत कर देते हैं। तिवारी ने राजकुमार की हालिया रिलीज फिल्म बहन होगी तेरी को देखा और ट्विटर पर राजकुमार की तारीफ की।

 राजकुमार राव कभी भी एक जैसे नहीं रहे हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे जीवन के हर छोटी चीज का अनुभव है, और इन अनुभवों के द्वारा वह सिनेमा को जीवंत कर देते हैं। बहन होगी तेरी। राजकुमार आगामी फिल्म बरेली की बर्फी पर तिवारी के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें उत्तर भारत के शहर बरेली की रोमांटिक कॉमेडी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में कृति सैनन और आयुष्मान खुराना हैं। इस फिल्म में आयुष्मान एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का किरदार निभा रहे हैं, राजकुमार एक लेखक और कृति एक सीधी और स्वतंत्र लड़की की भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।