यादव सेना (यादवोदय) के मंथन शिविर मे, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
June 11, 2017
लखनऊ, यादव समाज के सामाजिक संगठन यादव सेना, ( यादवोदय) की मंथन बैठक राजधानी मे आयोजित की गई. मंथन बैठक मे संगठन को विस्तार देने हेतु, प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया.
यादव सेना, ( यादवोदय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने चुनिंदा साथियों के साथ मंथन बैठक की. उन्होने कहा कि यादव सेना, ( यादवोदय) सोशल मीडिया की देन है. पहली बार कोई संगठन विशुद्ध रूप से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का सकारात्मक प्रयोग करते हुये तैयार किया गया और सफल रहा. उन्होने कहा कि यादव सेना की पहली ही बैठक मे कई राज्यों के लोगों ने शिरकत की थी.
उन्होने बताया कि यादव सेना ने प्रतापगढ़, कुंडा मे यादवों पर हो रहे जुल् ज्यादतियों के विरोध मे, पूर्व मंत्री राजा भैय्या के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सत्येन्द्र यादव ने कहा कि यादव सेना का मुख्य फोकस, यूपी पर है. शीघ्र ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रदेश और जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. साथ ही यादव सेना प्रत्येक जिले मे सोशल मीडिया सैनिक तैयार कर, बिकाऊ मीडिया का विकल्प भी खड़ा करेगी.