Breaking News

जुड़वां बच्‍चों के पिता बने पुर्तगाल के ये स्‍टार फुटबॉलर

लिस्बन,  रियाल मैड्रिड के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो  जुड़वां बच्चों के पिता बने। पुर्तगाली मीडिया ने जानकारी दी कि दोनों बच्चे सरोगेट मां के हैं। जुड़वां बच्चों में एक लड़की और दूसरा लड़का है जिनके नाम क्रमशः इवा और माटेयो हैं।

पुर्तगाल की यूरो 2016 विजेता टीम के कप्तान रोनाल्डो जून 2010 में बेटे क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे और रिपोर्टों के अनुसार वह भी सरोगेट मां से थे लेकिन इस फुटबालर ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी। ब्रिटिश टैबलायड द सन ने मार्च में रिपोर्ट में कहा था कि वह जुड़वां बच्चों के पिता बनने जा रहे हैं। बत्तीस वर्ष का यह स्ट्राइकर अभी स्पेन की मॉडल जार्जिना रोड्रिगेज के साथ डेटिंग कर रहा है।