फिल्म टिकटों की दरों में कटौती से निर्माताओं में खुशी
June 13, 2017
मुंबई, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सरकार द्वारा 100 रुपये कम कीमत वाले फिल्म टिकटों पर जीएसटी के तहत कर की दरों को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का स्वागत किया है। गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक बयान में कहा, केंद्रीय वित्तमंत्री और जीएसटी परिषद द्वारा उद्योग की वैध चिंताओं पर विचार करने तथा 100 रुपये कम कीमत की फिल्म टिकटों पर कर की दरों को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का भारतीय फिल्म उद्योग स्वागत करता है।
कपूर ने कहा, हमारा यह मानना है कि भारतीय फिल्म उद्योग से इससे कम कर वसूला जाना चाहिए, ताकि उन्हें आगे निवेश करने, रोजगार उत्पन्न करने और विकास दर हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे सरकार को ना सिर्फ अधिक कर राजस्व प्राप्त होगा, बल्कि हमारे देश की विविध संस्कृतियों को देश से बाहर बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। पिछले महीने गिल्ड ने फिल्म उद्योग की चितांओं से जीएसटी परिषद के अलावा सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को अवगत कराया था। उन्होंने कहा, एक देश एक कर शासन के बावजूद फिल्म उद्योग अकेला क्षेत्र है, जिसे दोहरे कर के अंतर्गत रखा गया है।