भोपाल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज से राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी अधिसूचना जारी । आधिकारिक जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 18 जूनए संवीक्षा 19 जून को और नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख एक जुलाई नियत की गई है। आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को मतगणना की जायेगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्द्रहवें राष्ट्रपति के निर्वाचन का कार्यक्रम 7 जून को घोषित किया गया है। आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह और वैकल्पिक रूप से अपर सचिव प्रेमनारायण विश्वकर्मा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।