Breaking News

चंद्रशेखर की मां ने संभाली, दलित आंदोलन की कमान, वीडियो जारी कर, दलितों से की अपील

सहारनपुर,  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय हिंसा के मुख्य आरोपी भीम आर्मी सेना के संस्थापक चंद्रशेखर के जेल जाने के बाद दलित आंदोलन की कमान उनकी मां कमलेश देवी ने संभाल ली है।

कमलेश देवी ने  22 मिनट का वीडियो जारी कर दलितों से अपील की है कि वे आगामी 18 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में पहुंचें। भीम आर्मी के ही सतपाल तंवर ने कहा कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए 17 जून की अनुमति मांगी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति प्रदान नहीं की थी। इसके बाद चंद्रशेखर की मां कमलेश देवी ने इस प्रदर्शन की तारीख 18 जून कर दी।

चंद्रशेखर की मां ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दलितों का उत्पीड़न और शोषण हो रहा है। सहारनपुर में पिछले दो माह के दौरान दलित वर्ग के युवाओं को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है। भीम आर्मी हिंसा समर्थक संगठन नहीं है। इसका मकसद दलितों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना और उनके उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ना है।
उनका आरोप है कि सहारनपुर के पुलिस प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर उनके बेटेे चंद्रशेखर को सहारनपुर हिंसा का मुख्य आरोपी बताकर जेल में ठूंस दिया जो उचित नहीं है।