नई दिल्ली, सर्च इंजन गूगल ने फादर्स डे के मौके पर खास डूडल बना इस दिन को और भी खास कर दिया है। विशेष कैक्टस डूडल के जरिए पिताओं को याद किया गया है। पिता के व्यक्तित्व को बयां करने के लिए कैक्टस का चुनाव किया गया है, क्योंकि कैक्टस मुश्किल परिस्थितियों में भी टिका रहता है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए ,अब नहीं जाना पड़ेगा दूर
दलित का पीने का पानी मांगना हुआ गुनाह,दी उसे ये सजा……
वह सख्त भी होता है और बाहरी खतरे से सुरक्षा के लिए उसमें कांटे होते हैं। डूडल ने छह तस्वीरों के जरिेए पिता और बच्चे के प्यार को दर्शाया है कि किस तरह कैक्टस पिता अपने बच्चे की उम्र के अलग-अलग पड़ाव में उसकी देखरेख करते हैं। इन तस्वीरों में पिता अपने बच्चे को कई चीजें सिखाते नजर आ रहे हैं।
जानिए राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कमाए कितने करोड़ रुपये
इस बीजेपी मंत्री ने बीफ पर दिया चौकाने वाला बयान
एक तस्वीर में पिता बच्चे के बाल संवार रहे हैं तो दूसरी में उसके साथ खेल रहे हैं और एक अन्य में उसे नहला रहे हैं। दुनियाभर में हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले गूगल ने मदर्स डे पर भी कैक्टस बनाकर मां को याद किया था।
अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को बनवाना चाहतें हैं, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ?
अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को बनवाना चाहतें हैं, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ?