Breaking News

अखिलेश यादव के साथ चलायें साइकिल, बनायें स्वास्थ्य, जानिये कब और कहां ?

लखनऊ, जहां योग गुरू बाबा रामदेव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को अपने साथ योग करवाकर उन्हे अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रेरित कर रहें हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पीछे नही हैं.  इस मौके पर अखिलेश यादव लोगों को साइकिल चलवाकर चुस्त, दुरूस्त रहने का संदेश दे रहें हैं.

अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को बनवाना चाहतें हैं, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ?

 जानिए राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कमाए कितने करोड़ रुपये

21 जून को, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, समाजवादी पार्टी ने साइकिल रैली का आयोजन किया है. सूत्रों के अनुसार, इस साईकिल रैली का नेतृत्व अखिलेश यादव स्वयं साईकिल चलाकर करेंगे. साईकिल रैली का आयोजन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में किया गया है. साईकिल रैली  का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थित 14 किलोमीटर के ट्रैक पर होगा. रैली मे समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आम लोग भी  हिस्सा लेंगे.

मुलायम सिंह को, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर, विपक्ष लगा सकता है, बीजेपी मे सेंध

दलित का पीने का पानी मांगना हुआ गुनाह,दी उसे ये सजा……

 इसी के साथ पूरे प्रदेश मे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर भी साइकिल चलायेंगे. साथ ही सपा कार्यकर्ताओं को योग करने के लिए भी छूट दी गई है .समाजवादी पार्टी की ओर से  निर्देश दिए गए हैं  कि सुविधा के अनुसार वे योग कर सकते हैं. स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किसी भी स्तर पर सत्तारूढ़ बीजेपी से पीछे नही रहना चाहती है.