पणजी, अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच में सिंगापुर के खिलाफ मिली शानदार जीत पर भारतीय अंडर-19 टीम की प्रशंसा करते हुए कोच फ्लोएड पिंटो ने कहा कि उनकी टीम बहुत कुछ कर सकती है। उल्लेखनीय है कि बाम्बोलिम स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में भारत ने सिंगापुर को 7-2 से मात दी थी।
इस मैच में भारतीय टीम के लिए स्ट्राइकर एडमंड लारिनडिका और नाओरेम रोशन सिंह ने हैट्रिक लगाई थी। वेबसाइट गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पिंटो ने कहा, यह मैच अच्छा था, क्योंकि हमने इसमें 7-2 से जीत हासिल की। हम और भी अधिक प्रभावी ढंग से खेल सकते थे और अधिक गोल हासिल कर सकते थे।
कोच पिंटो ने कहा, हम आम तौर पर किसी भी टीम के खिलाफ दो से अधिक गोल हासिल नहीं कर पाए हैं। इस कमी पर ही हमें काम करना है। उन्होंने कहा कि दूसरे मैच के लिए टीम में अधिक बदलाव नहीं होंगे। अगर भारतीय टीम साऊदी अरब के खिलाफ खेलेगी, तो टीम को अपने 13 या 14 मुख्य खिलाड़ियों की जरूरत है। भारत का दूसरा मैच भी बुधवार को सिंगापुर से होगा।